Blog Ka Sitemap Kaise Banaye Or Kaise Submit Kare 2022

Blog Ka Sitemap Kaise Banaye Or Kaise Submit Kare 2022: दोस्तों आज आप को ये जानकारी इस आर्टिकल में मिलेगी की xml sitemap blogger, Sitemap क्या hai? और Blog ka sitemap kaise banaye? Sitemap kaise XML submit kare? आप को ये पूरा आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको ये जानकारी मिल जायेगी.

 

Sitemap On page  SEO में बहुत ही अहम role  निभाता है Sitemap का जो पहला प्रश्न दिमाग में आता है वह है की sitemap kya hota hai? xml sitemap blogger और कैसे submit करें?



Blog Ka Sitemap Kaise Banaye Or Kaise Submit Kare 2022: दोस्तों आज आप को ये जानकारी इस आर्टिकल में मिलेगी की Sitemap क्या hai? और Blog ka sitemap kaise banaye? Sitemap kaise submit kare? आप को ये पूरा आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको ये जानकारी मिल जायेगी.
Blog Ka Sitemap Kaise Banaye 2022

Blog Ka Sitemap Kaise Banaye 

Kaise Submit Kare 2022, xml sitemap blogger.



क्या होता है Sitemap


एक .xml file होती है। जो सर्च इंजन optimization करते समय हम सर्च इंजिन्स को अपनी  साइट का sitemap  submit करते हैं। यह करने से आप की वेबसाइट की organic ranking improve होती है

 

Sitemap एक  .xml फाइल होती है।  जिसमे हमारी वेबसाइट की सारी  information होती है। जैसे कि आप की वेबसाइट पर कितने page और post है , images और बाकी media files information है आदि। 


Sitemap  वेबसाइट की सारी information Search engines को देते हैं । ताकी जब search engines के crawlers में आएं तो आप की website से information collect  करने में उन्हें कोई परेशानी न हो।


Search Engines कैसे काम करतें है ?

उदहारण के लिये ( पहला )

1. जैसे एक शहर में बहुत से गांव है। और आप को कहा जाये की सारे गांव का डाटा collect कर के लाओ।


तो  कैसे आप data लोगे आप एक नक़्शे के जरिए सारी information प्राप्त कर सकते है।


2. जैसे -कौन सी स्कुल कहा पर है? park और रेल्वे,बस स्टेण्ड की location क्या है? आदि


पर किसी गांव का नक्शा नहीं है तो आप को उस गांव का data collect करने में आप को बहुत परेशानी होगी आप को खुद जाकर पता करना होगा।


जब आप अपना data collect  करेगे तो पहले ऑप्सन का डाटा जल्दी collect होगा और ज्यादा accurate  होगा।  क्योंकि उस नक़्शे के कारण आप  उस गांव के layout को  बेह्तर तरीके से जान पाये की park, रेल्वे, स्कुल किस स्थान पर है। क्योंकि नक़्शे के कारण आप के layout को  बेह्तर तरीके से समझ पाये थे।


उदहारण से समझे ( दूसरा )

शहर है - Internet

गांव है - आपकी website

गांव का नक्शा है - आपकी website का Sitemap

Park या Railway  है - वेबसाइट के post, pages etc.

 आप होते है - Search Engine के  crawler

Conclusion –आप का Internet पर जिन websites का sitemap बना होता है, गूगल के crawlers उन websites का data आसानी से और जल्दी collect कर लेते है। की इस वेबसाइट पर क्या क्या है कितनी पोस्ट आदि  data है। 

अब आप समज गए होंगे इन उदहारणो से की sitemap kya hota hai.


Sitemap online Generator कैसे करें?

sitemap online generator से आप आसानी से sitemap online generator free unlimited कर सकते हैं। generate sitemap blogger के लिए। और आप Google search console में add कर सकते है. और अपने Blogger पे सेव कर सकते है।


Google Define कैसे काम करता हैं?

Google अपने documents में कुछ इस तरह sitemap ( website ) को define करता है. (sitemap is a file where you can list the web pages of your site to tell Google and other search engines about the organization of your site content.)

साधरण शब्दो में कहे ;-

Sitemap हमारी website का नक्शा होता है। जो website से सारा data collect करने में गूगल की मदद करता है।


दोस्तों On-page optimization करने के लिये बहुत सारे steps को follow  करना होता है l  Sitemaps भी  उनही में से एक step होता है l


ये भी पढ़ सकते हैं :-


Sitemap क्यों जरूरी होता Blog Me

 

ताकी गूगल crawlers को आसानी से हमारी website की सारी information collect कर सकें। और हमारे सभी pages गूगल में index हो सकें। और हमारी साइट की organic ranking increase हो सकें। किसी भी नई वेबसाइट और ब्लॉग के लिए sitemaps बहुत ही फायदेमंद होते हैं।


क्योंकि new websites पर ज्यादा backlinks नहीं होते हैं, इसीलिए गूगल सर्च इंजन के लिए भी नए website के सभी pages को ढूंढ पाना आसान नहीं होता हैं। sitemap होता है उसकी मदद से सर्च इंजन को वेबसाइट की सारी जानकारी बेहतर तरीके से मिल जाती हैं। 


Blog ka sitemap kaise banaye?

आप जानना चाहते है तो की Sitemap kaise banaye और Submit करें? तो आसान तरीके में समझाता हु। इन तरीके  वेबसाइट का साइटमैप बना सकते है। 


किसी भी blog के लिये sitemap submit करना बहुत ही जरूरी हैं। जैसा कि हमने जाना की ब्लॉग के सर्च इंजन रैंकिंग improve करने के लिये क्यों Sitemap important है।


नया ब्लॉग बनने पर जो 2 काम पहले करने होते है वो जाने;-

1. अपनी ब्लॉग को search engines को submit करना ।

2. Blog का sitemap बनाना और submit करना।

दोस्तों Sitemap एक .xml file होती है। Sitemap में हमारे blog के सभी details होती हैं जो की सर्च इंजिन्स जैसे google और Bing, yahoo के लिये जाननी जरुरी हैं ताकि वह हमारी सभी जानकारी को अपने database में include कर ले और Search करने पर लोगों को दिखा सकें।


क्योकि Sitemap में हमारे सभी URLs के जानकारी होती है। Sitemap गूगल को मदद करता है crawling और indexing करने मे हमारी ब्लॉग वेबसाइट की। SEO करने के लिये Sitemap बनाना और submit करना बहुत ही जरुरी है।


WordPress में Sitemap Kaise Banaye?


आप आसानी से एक प्लग इन इंस्टॉल करके अपना sitemap google search console में submit  सकते है। जिस के लिए  गूगल किट इंस्टॉल करना होगा बाद में आप को उसमे google search console से कनेक्ट करना होगा बस आप का submit हो जायेगा 

Sitemap generator for blogger { BlogSpot } से भी आप किसी भी ब्लॉग का Sitemap बना सकते है इस लिंक पर क्लीक करके।

 

इसे भी देखें :-


Sitemap Kaise Submit Kare?


Blog Ka Sitemap Kaise Banaye 2022 Sitemap क्या hai? और Blog ka sitemap kaise banaye? Sitemap kaise submit kare? आप को ये पूरा आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको ये जानकारी मिल जायेगी.   Sitemap On page  SEO में बहुत ही अहम role  निभाता है Sitemap का जो पहला प्रश्न दिमाग में आता है वह है की sitemap kya hota hai? और कैसे submit करें?
Blog Ka Sitemap Kaise Banaye 2022


  • 1. सबसे पहले आप को google search console में login हो जाना है 
  • 2. अब आपको  Sitemap पर Click  करना है जैसा की photo में बताया गया हैं। 
  • 3. अब आप को Add a new sitemap के नीचे आप का URL दिखाई देगा उस URL के आगे आपको सिर्फ sitemap.xml लिखना है और Submit करना है। कुछ देर  sitemap Submit हो जायेगा।


देखा आपने की Blog Ka Sitemap Kaise आसानी से बनता है। दोस्तों अगर कुछ सवाल है तो आप कमेंट में पूछ सकते है में उनका जवाब जरूर दुगा.



Post a Comment

4 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. Super information hai sir ji

    ReplyDelete
  2. Thanks For Sharing. Especia Associates Business Valuation Services. Especia is the largest independent provider of business valuation services. It is one of the leading firms in this line of business and constitutes a group of highly skilled Chartered Accountants. A business valuation is a process of estimating the monetary value of a company or business unit. This valuation may be used to assess the fair worth of a company for a variety of purposes, including selling value, partner ownership, taxation, and even divorce procedures. if you need Business Valuation services call at 9310165114 or visit us Business Valuation Services

    ReplyDelete
  3. Nice blog. Accounting software companies in surat are known for their commitment to providing comprehensive financial software solutions tailored to the specific needs of their clients. Whether you are a small business owner looking to simplify your bookkeeping or a large corporation seeking advanced financial management tools, these companies offer a diverse range of software products and services to meet your requirements.

    ReplyDelete

मैं आप सभी के लिए अपनी वेबसाइट पर और भी महत्वपूर्ण पोस्ट डालता रहता हु। कृपया अपना समर्थन और प्यार दें।
हमारी साइट पर आने के लिए धन्यवाद टिप्पणी के लिए धन्यवाद ❤ Thanks for comment ❤