Blogger Blog HTML Coding को Compress केसे करे?(Fast लोडिंग)

मैं आपको Blogger Blog HTML Coding को Compress केसे करे? (Fast लोडिंग) बनाने से संबंधित जानकारी देने वाला हूँ, क्योकि ब्लॉग की स्पीड एक Ranking Factor भी होता है, जिसका मतलब आपके ब्लॉग की loading speed slow है.

 

Slow है,तब आपकी Blog Website की Search Engine पर फर्क पड़ सकता है। और मैं आपको BlogSpot Blog Theme Code, HTML Coding, HTML, CSS, JavaScript को Compress करके Fast Loading बनाने के तरीके के बारे में ही बताने जा रहा हूँ, 


जिससे आपका अपने  Blog Search Engines में High Rank मिल सके। और आप का Blog Fast Loading हो सके।


मैं आपको Blogger Blog HTML Coding को Compress केसे करे?(Fast लोडिंग) बनाने से संबंधित जानकारी देने वाला हूँ, क्योकि ब्लॉग की स्पीड एक Ranking Factor भी होता है, जिसका मतलब आपके ब्लॉग की loading speed slow है.


Blogger Blog HTML Coding को Compress केसे करे?

(Fast लोडिंग)


Blogger Blog HTML Coding को Compress केसे करे?


HTML Compressor ब्लॉगर ब्लॉग को स्पीड Fast करने के लिए सबसे पहले आप CSS, HTML, JavaScript और Images को कॉम्प्रेस कर file  size reduce कर सकते हो। अक्सर Blogger जो BlogSpot का इस्तेमाल करने वाले Bloggers यह जानकारी प्राप्त करना चाहते है. की Blog को Fast Loading कैसे बनाया जा सकता है।


जैसे ब्लॉगर HTML, CSS, JavaScript कोडिंग को compress कैसे करे? ज्यादातर  blogger template की जो code file optimized नहीं रहती है तो आप उन्हें इस पोस्ट में बताये तरीके से manually optimize कर सकते हो।और अपने blog loading Fast कर सकते है तो चलिए जानते है की Blogger HTML, CSS, Java Script Coding को Minify कैसे कर सकते है?



आप यदि एक एक करके CSS और JavaScript Coding को Theme HTML Coding में Search करेगे और आप उसको Minify करगे तो आप को बहुत ज्यादा समय लगता है इसलिए मैं  आज आपको ऐसा तरीका बताने वाला हु की जिससे आप blog template, theme की आप  पूरी Coding (HTML, CSS, JS) को एक साथ ही Compress कर सकते हो। वो भी कुछ ही देर में,



विषय: 

Blogger Blog Theme Coding को Compress कैसे करे ?(Fast लोडिंग)

आपको अपने Blogger Blog का Theme Backup ज़रूर ले लेना है क्योकि यदि कोई Step हमसे गलत हो जाता है तो हम Backup Theme का इस्तेमाल करके ब्लॉग थीम को रिस्टोर कर सकते है। जिस से हमे बाद में कोई दिकत ना हो इस लीए आप Backup जरुर लेना है। 


Note:- Blogger Theme Backup लेने के बाद स्टेप फ़ॉलो करे. 


Step 1:

सबसे पहले अपने Blogger dashboard में जाकर Theme option पर क्लिक करे

अब आपको Edit HTML section पर क्लिक करना है

Theme Coding Open हो जाएगी अब आपको यह ये सारी Coding Copy करनी है।


Copy करने के लिए आप Theme Coding पर click करे और Ctrl + A का स्तेमाल करे और सेलेक्ट करने के बाद Ctrl + C  button press करके कॉपी कर सकते है 

 

Step 2:

अब आप HTML COMPRESSOR वेबसाइट पर जाना है। और इसमें आपको Drag File और Paste Code का ऑप्शन मिलेगा, आपको इसमें Copy की गयी Theme Coding Paste कर देनी है । जिस के लिए आप को Ctrl + V button press करना है और पूरी Blog Theme Code पेस्ट हो जायेगा.👇  


मैं आपको Blogger Blog HTML Coding को Compress केसे करे?(Fast लोडिंग) बनाने से संबंधित जानकारी देने वाला हूँ, क्योकि ब्लॉग की स्पीड एक Ranking Factor भी होता है, जिसका मतलब आपके ब्लॉग की loading speed slow है.
Blog Theme Code



Note:- अब आप आपको कुछ और सेटिंग्स सेलेक्ट करनी हैं।


Step 3:

अब आप Compress box के right side में Code type option में x/html drop down menu पर क्लिक करना है।

उसके बाद आप drop down menu items में से निचे Blogger लिखा उसे सेलेक्ट करें.👇


मैं आपको Blogger Blog HTML Coding को Compress केसे करे?(Fast लोडिंग) बनाने से संबंधित जानकारी देने वाला हूँ, क्योकि ब्लॉग की स्पीड एक Ranking Factor भी होता है, जिसका मतलब आपके ब्लॉग की loading speed slow है.

Blogger Blog HTML Coding को Compress केसे करे?(Fast लोडिंग)

Step 4:

अब आप Code type के right side में Show Options उस पर क्लिक करे

अब निचे दिए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार option choose करें.👇


मैं आपको Blogger Blog HTML Coding को Compress केसे करे?(Fast लोडिंग) बनाने से संबंधित जानकारी देने वाला हूँ, क्योकि ब्लॉग की स्पीड एक Ranking Factor भी होता है, जिसका मतलब आपके ब्लॉग की loading speed slow है.


ये सेटिंग होने के बाद अब आप Compress button पर क्लिक करना है और थोडा wait करना है file compress होने में कुछ second का time लगता है।



Step 5:

अब आप Theme Coding Compress होने के बाद आप Right Side में देखेगे की Compression Ratio percent कितना रहा है। इसके नीचे ही आपको Download का भी Option मिल जायेगा आप Download के आगे ही आप को Here पर क्लिक करके आप Compressed Theme को XML format में Download कर सकते है।


कॉपी करके भी आप अपने ब्लॉग की theme में add कर सकते हैं।


Step 6:

अब आप Compressed code को कॉपी करने के बाद आप वापिस Blogger डैशबोर्ड में आये. 

  • 1. Blogger Dashboard >> Theme >> Edit HTML पर जाये.
  • 2. अब HTML  code को remove कर compressed code  उस में पेस्ट करे.
  • 3. cte पेस्ट करने के बाद Save theme पर क्लिक करके सेटिंग सेव कर ले


अब अपने Blog को Open करके देखे की वह पहले से ज्यादा Fast Load होगा। आप Gtmetrix, pingdom और google page speed tool का इस्तेमाल करके भी देख सकते है की आपके Blog Theme का Total Page Size भी कम हो गया है और Loading Speed भी Boost हो गयी है।


यदि Theme को Compress करने के बाद हो सकता है की आप जब भी आप कभी Theme Coding को Edit करना चाहेगे तो आपको कोई Code ना मिले, तो ऐसा इसलिए होता है की क्योकि हमने जो कोडिंग को कंप्रेस किया था।


अगर आप Theme Coding में कुछ Edit करना है तो आप अपने Backup Theme को वापिस Upload करना होगा और Editing करने के बाद में उसको वापिस Compressed करने के बाद Blog में Upload करना होगा।


NOTE :- यदि एक बार में Compress नही होती है, तो HTML code को थोडा थोडा कर के Compress करे.


ये भी देखें :- Blogger Blog Template के Footer Credit को Remove कैसे करे 2022

ये भी देखें :-  Blog Par Post Content Chori Karne Se Kaise Bachaye?


ये पोस्ट की जानकारी केसी लगी? आप को comment में बताये और इस पोस्ट को shear करे अपने दोस्तों में ❤धन्येवाद ❤



Post a Comment

2 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

मैं आप सभी के लिए अपनी वेबसाइट पर और भी महत्वपूर्ण पोस्ट डालता रहता हु। कृपया अपना समर्थन और प्यार दें।
हमारी साइट पर आने के लिए धन्यवाद टिप्पणी के लिए धन्यवाद ❤ Thanks for comment ❤