Mool Niwas Form pdf | Rajsthan Domicile Certificate Online Apply | राजस्थान मूल निवास फार्म pdf

राजस्थान मूल निवास फार्म प्रमाण पत्र क्या होता है?
 
Rajasthan Domicile Certificate : दोस्तों आज में आप को इस आर्टिकल में राजस्थान में रहने वालो के लिए "मूल निवास प्रमाण पत्र" के बारे में जानकारी मिलेगी. यह मूल निवास प्रमाण पत्र आप के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है. राजस्थान का हर नागरिक इस मूल निवास प्रमाण पत्र को आप किसी सरकारी काम में उपयोग कर सकते है. इसे Mool Niwas मूल निवास प्रमाण पत्र या  Rajasthan Domicile Certificate के नाम से जाना जाता है. इस Certificate ऑनलाइन केसे बनाए वो भी आप इस आर्टिकल में जानने को मिलेगा. 


मूल निवास Certificat pdf form Download आपको इसी आर्टिकल में मिलेगा ये फॉर्म हाथ से भर कर up लॉड करना होता हैं. आप online केसे Apply करे मूल निवास प्रमाण पत्र यही जानेंगे इस ऑर्टिकल में।



Mool Niwas Form pdf | Rajsthan Domicile Certificate Online Apply | राजस्थान मूल निवास फार्म pdf


राजस्थान मूल निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन केसे बनाए || राजस्थान मूल निवास फॉर्म pdf Download 





जेसा की आप जानते है ( Mool Niwas Praman Patra )" की जरुरत हमेँ हर सरकारी काम में होती है. जेसे कोलेज, स्कुल में एडमिशन के लिए . किसी सरकारी नोकरी के लिए भी आप को मूलनिवास प्रमाण पत्र की जरुरत होती है, और यदि आप के पास ( राजस्थान मूल निवास प्रमाण पत्र ) नही होता है. तो आप बहुत सी सरकारी सेवाओ का फायदा नही उठा सकते है . तो आज आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है की आप घर बेठे केसे Rajasthan online Mool Niwas Certificate केसे बना सकते है.

राजस्थान मूल निवास प्रमाण पत्र के फायदे

  

  • किसी भी सरकारी नोकरी के समय आपको मूल निवास प्रमाण पत्र की जरूरत होती है. 
  • किसी College में एडमिशन के लिए भी आपको मूल निवास की जरुरत पड़ती है.
  • छात्रवर्ती Application's में आवश्कता होती है.
  • मित्रों आप को जानकारी देते है की आपको यदि यह सब काम करने है तो आप को मूल निवास पत्र की जरुरत पड़ती है. यदि आप के पास मूल निवास प्रमाण पत्र नही है तो आप इस के पात्र नही होगे.

राजस्थान "मूल निवास प्रमाण पत्र" के लिए इन दस्तावेजो की आवश्कता होगी:


  • आधार कार्ड 
  • मतदाता पहचान पत्र 
  • राशन कार्ड 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • बिजली बिल 
  • एक पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • दसवी की मार्कशीट 
NOTE: इन सभी की फोटो और pdf  बनाकर रखे ताकि आगे उपलोड करने के काम आए.


राजस्थान मूल निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन 


  • मित्रों आप यदि राजस्थान मूल निवास फार्म के लिए आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गए मूल निवास pdf Download पर क्लीक कर डाउनलोड कर सकते है.
  • क्लीक करने के बाद आप को राजस्थान मूल निवास फार्म दिखी देगा उसे आप डाउनलोड करे.
  • इस एप्लीकेशन में जो भी जानकारी बताई गई है वह आप को ध्यान पूर्वक भरनी है.
  • अपनी फोटो भी इस फार्म में दिखाए गए स्थान पर लगाए.
  • सभी खाली स्थान को ध्यान पूर्वक भर कर Sign की जगह पर अपना साइन करे.
  • अब इसे मोबाईल से स्कैन कर मोबाईल से इसकी pdf बनाले।

Mool niwas Form pdf | Rajsthan domicile Certificate Online Apply | राजस्थान मूल निवास फार्म pdf Download
SSO Sing up




Mool niwas Form pdf | Rajsthan domicile Certificate Online Apply | राजस्थान मूल निवास फार्म pdf Download
SSO में Select Application


Mool niwas Form pdf | Rajsthan domicile Certificate Online Apply | राजस्थान मूल निवास फार्म pdf Download
Mool Nieas Parman Ptr



"राजस्थान मूल निवास आवदेन प्रमाण पत्र" आवेदन की ऑनलाइन प्रकिया


  1. सबसे पहले आपको SSO Rajasthan ki website पर जाना होगा और आप को लॉग इन करना होगा.
  2. अब आप E-Mitra पर क्लीक कर अपने E-Mitra में जाना होगा.
  3. अब आपको Application पर क्लीक करना होगा.
  4. अब आपको Advance Starch पर क्लीक कर सलेक्ट डिपार्टमेंट पर क्लीक कर राजस्व विभाग चुनना होगा.
  5. अब आपको पास में दी गई सर्विस में मूल निवास प्रमाण पत्र चुनना होगा.
  6. अब आप को अपना जन आधार नम्बर डालना होगा. डालने के बाद आपके सामने आपके सारे घर के मेंबर की लिस्ट आजाएगी जिसका आप मूल निवास बनवाना चाहते है वह नाम सलेक्ट करे.
  7. अब आपके सामने एक उसका सदश्य की डिटेल आ जाएगी आपको यह सारी डिटेल भरनी है. बैंक डिटेल छोड़ कर.
  8. अब आपने जो राजस्थान मूल निवास फार्म pdf किया था उसे भी आप उपलोड कर दे.
  9. और सबमिट पर क्लीक कर पेमेंट करे .
  10. टोकन नंबर को अपने पास सेव कर रखले ताकि मूल निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड करते समय पूछने पर आप दे सके.

डाउनलोड राजस्थान मूल निवास आवेदन फार्म pdf 


मूल निवास फार्म डाउनलोड PDF


अक्सर पूछे जाने वाले सवाल:


Q. क्या में SSO ID बना सकता हु?


A. हा आप इस Website पर जाकर SSO Sing UP कर सकते है.

Q. What is mul nivas? मूल निवास क्या है?


A. मूल निवास जहा पर आप परमानेंट रहते है उसके लिए एक सर्टिफिकेट बनता है उसे ही मूल निवास प्रमाण पत्र कहते है.

Q. मूल निवास की वैधता कितनी होती है?


A.राजस्थान मूलनिवास प्रमाण पत्र की कोई वैधता नहीं होती है किसी भी नागरिक का मूलनिवास प्रमाण पत्र एक बार ही बनता है उसके बाद सिर्फ RENEW किया जा सकता है.


Q. मूल निवास के लिए कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?


A. Domicile Certificate : आप ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों में से किसी भी तरीके से डोमिसाइल सर्टिफिकेट ( मूल निवास )  बनवा सकते हैं. मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपको आधार कार्ड (Aadhar Card), पैन कार्ड (PAN Card), वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) समेत ऐसे कई और दूसरे डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है.


निकर्ष: हमे आशा है की आप को दी गई "राजस्थान मूल निवास प्रमाण पत्र" आपको पसंद आई होगी. इस जानकारी से आप घर बेठे ही ( Rajasthan Mool Niwas ( Domicile Certificate Online ) बना सकते है. और कुछ सवाल है तो आप कोमेंट में पूछ सकते है. आप सभी का धन्यवाद!


  • निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड PDF बीकानेर, राजस्थान 
  • निवास प्रमाण पत्र  डाउनलोड PDF सुजानगढ़, राजस्थान 
  • निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड PDF उदयपुर , राजस्थान 


 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.