मोबाइल फोन से जन धन अकाउंट बेलेंस कैसे चेक करें?
मोबाइल फोन से जन धन अकाउंट बेलेंस कैसे चेक करें?
भारत समेत दुनिया के ज्यादातर देश कोरोना महामारी से परेशान है ऐसे में सारे काम पर बंद पड़े हैं। और काम बंद होने के कारण ज्यादातर मजदूर गरीब परिवार के लोग प्रभावित हुए हैं। सरकार ने भी गरीब लोगों के लिए राहत पैकेज जारी किया है जिसके जरिए बैंक के जन धन अकाउंट में राहत राशि दी जा रही है।
इस खबर के आते ही योजना के लाभार्थी अपने जन धन अकाउंट में बैंक बैलेंस पता करना चाहते हैं वह यह भी जानना चाहते हैं कि जन धन खाते में पैसे आए या नहीं तो आज हम आपको बताएंगे घर बैठे अपने मोबाइल से कैसे जन धन खाते में बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं. तो चलिए इसके बारे में जानते है। मोबाइल फोन से जन धन अकाउंट बेलेंस कैसे चेक करें।
आप जन धन अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए अब आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं बस अपने बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से नीचे दिए गए मिस कॉल नंबर पर कॉल करना है। आपका कॉल लग जाने के कुछ सेकंड बाद आपका अकाउंट ऑटोमेटिक कट जाएगा इसके बाद आपके मोबाइल में मैसेज जाएगा। जिस पर आप के बैंक बेलेंस की पूरी जानकारी मौजूद रहेगी।
आज के समय में सभी बैंक ने मिस कॉल की सुवधा देती है। आप इसका फायदा उठा सकते हैं। आप अपने घर बैठे महज एक मिस कॉल देकर अपना जन धन बैंक बैलेंस पता कर सकते हैं. यह तभी संभव है जब आपका मोबाइल नंबर अपने बैंक में रजिस्ट्रेशन होगा। अगर आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक में रजिस्टर नहीं है।
तो सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर को अपने बैंक से रजिस्टर करवाएं इसके लिए आपको ब्रांच जाकर अपना फोन नंबर लिंक करवाना होगा।
जन धन अकाउंट बेलेंस कैसे चेक करें मोबाईल से
- State Bank India ( SBI ) - 09223766666
- Panjab National Bank - 1800 180 2223 and 01202303090
- HDFC Bank - 1800 270 3333
- Bank Of India ( BOI ) - 9015135135
- UCO Bank - 1800 274 0123 and 09278792787
- Union Bank of India ( UBI ) - 09223008586
- Bank of Baroda ( BOB ) - 8468001111
- ICIC Bank - 9594612612
- Canara Bank - 9015483483
- Andhra Bank - 9223011300
- Kodak Mahindra Bank - 18002740110
यदि आप भी SBI के ग्राहक हैं मोबाइल फोन से जन धन अकाउंट बेलेंस कैसे चेक करें?
SBI बैंक में मिस कॉल सर्विस का फायदा लेने के लिए आपको पहले अपने मोबाइल का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। जबकि दूसरे किसी अन्य बैंक जैसे PNB एचडीएफसी BOB आदि में आपको रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत नहीं पड़ती है।
यदि आप भी SBI के ग्राहक हैं REG<SPACE>Account Number लिखकर 09223766666 पर SMS भेजना है। इस के बाद में कभी भी मिस Call करके आप अपना बैंक बैलेंस जान सकते हो।
मोबाइल फोन से जन धन अकाउंट बेलेंस कैसे चेक करें तो अब आपको पता चल गया होगा। कि आप को जन धन अकाउंट बैलेंस अपने मोबाइल से कैसे चेक करें। सुविधा का फायदा लेने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक से लिंक होना चाहिए।
अगर नंबर रजिस्टर नहीं है। तो पहले अपनी बैंक में जाकर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाएं इसके बाद मिस कॉल सुविधा का फायदा उठा सकते हैं जनधन खाते का बैलेंस पता करने के लिए आप अपने मोबाइल से डायरेक्ट मिस कॉल कर सकते हैं। और अपने घर बैठे जन धन अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। और आप ने अभी तक PAN Card को आधार से लिंक नहीं किया तो अभी करें आप ये पोस्ट देखे और बेनिफिट जाने।
jan dhan account online balance check
how to check jan dhan account with aadhar card
PNB Jan Dhan Yojana Account Mobile Registration
Jan Dhan Yojana List
ये भी देखें :- Aadhar card new update News 2021 (Hindi)
Ayushman Bharat Health card कैसे बनाएं?
Very Nice यूनियन बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें Thank You.
ReplyDeleteमैं आप सभी के लिए अपनी वेबसाइट पर और भी महत्वपूर्ण पोस्ट डालता रहता हु। कृपया अपना समर्थन और प्यार दें।
हमारी साइट पर आने के लिए धन्यवाद टिप्पणी के लिए धन्यवाद ❤ Thanks for comment ❤