How to create a free blog Part - 4, एक पोस्ट को केसे गूगल सर्च में केसे लाये?

How to create a free blog Part - 4 एक फ़्री ब्लॉग केसे बनाये हिंदी में


 How to create a free blog Part - 4 

एक पोस्ट को केसे गूगल  सर्च में केसे लाये? 




अपनी पोस्ट को Google Search Console में केसे submit करेगे? 


एक पोस्ट भी लिख दी, जेसा की मेने पिछले पोस्ट में बताया अब इसे गूगल सर्च में केसे लाये यानि पोस्ट को रेंक केसे करना है।  आज हम इसके बारे में जानेगे। 


1. एक पोस्ट को केसे गूगल सर्च में केसे लाये ( Google Search Console )


जिसके लिए हमे गूगल टूल यानि Google Search Console में जाना होगा। और अपना डोमिन URL inspection करवाना होगा। यहाँ अपना डोमिन डालेगे। और वेरीफाई करेगे, या अपनी वेब का URL कॉपी करगे। और यहाँ सबमिट करगे।


Google console



ये करने के बाद आप आप आपके पास एक ऑप्शन आएगा HTML TEG जो आप को अपनी वेब साईट पर पेस्ट करना है। आप अपने ब्लॉग थीम में जाके Edit HTML में जाके, आप को ये कोड <head> के आगे एक इंटर लगाके पेस्ट करना है।


Theme


  • 2.<head> Enter and pest.




HTML Code


अब आप अपनी वेब का पर्फोम देख सकते है। अब आप गूगल कंसोल में अपनी कोई भी पोस्ट जो आप पब्लिश करवाना चाहते है। उस पोस्ट का URL Google Search Console में डाल सकते है। और आप की पोस्ट गूगल में रेंक करेगी। 


3. Sitemaps केसे डाले  


How to create a free blog Part - 4



जिसके लिए आप Google Search Console  Sitemaps पर क्लिक करेगे। और आप का यूआरएल आ जायेगा, आप को Sitemap.xml डालना है। और सबमिट पे क्लिक करना है, आप का साइड मेप आ जायेगा। आप की जितनी पोस्ट है, वो शो कर देगी. बाकि लिंक निचे है आप देख सकते है.


How to create a free blog Part - 1 👈

How to create a free blog Part - 2 👈

How to create a free blog Part - 3 👈


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.