AXA Car Insurance: वाहन बीमा प्रीमियम पर ज्यादा नहीं खर्च करना पड़ेगा।

AXA Car Insurance कैसे करें ? AXA Car Insurance कैसे करें? आप कार इंसोरेंस की सोच रहे है। तो आप के लिए अच्छी खबर है। यदि आप के पास गाड़ियां हैं। ऐसे में अब आपको अपने वाहन के बीमा प्रीमियम पर ज्यादा नहीं खर्च करना पड़ेगा।

AXA Car Insurance कैसे करें?


AXA Car Insurance कैसे करें ?


AXA Car Insurance कैसे करें? आप कार इंसोरेंस की सोच रहे है। तो आप के लिए अच्छी खबर है। यदि आप के पास गाड़ियां हैं। ऐसे में अब आपको अपने वाहन के बीमा प्रीमियम पर ज्यादा नहीं खर्च करना पड़ेगा। 


क्योकि यही चीजो को ध्यान में रखते हुवे अब एक नई पॉलिसी आई है। Bharti AXA General Insurance (भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस)  अब आप को बीमा प्रीमियम पर ज्यादा नहीं खर्च करना पड़ेगा।


Bharti AXA General Insurance (भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस) आप ऑनलाइन के जरिये आप कार बीमा पॉलिसी  को खरीद सकते है। इस के जरिये आप अपनी कार गाडियों का इंसोरेंस भी करवा सकते है। 


बड़े ही आसानी से कंपनी ने मोटर बीमा पॉलिसियों को बेचने के लिए अग्रणी वेब एग्रीगेटर PolicyBazaar.com के साथ साझेदारी की है अब आप ऑनलाइन कार बीमा पॉलिसी खरीद सकते है। 


आप की गाड़ी कितने किलोमीटर चलती है। ग्राहकों को इस आधार पर इंश्योरेंस का प्रीमियम भरना होता है। 'पे एज यू ड्राइव'  मोटर बीमा पॉलिसी में, इस मोटर बीमा पॉलिसी के तहत आप को एक वर्ष की बिमा के लिए गाड़ी की अनुमानित दूरी के बारे में पहले बताना होता है। 


कम्पनी उसी के आधार पर ही कंप्यूरीकृत प्रणाली से प्रीमियम राशी तय करेगी। आप अपने उपयोग करने के अनुसार ये तय कर सकेगे इस तिन स्लेब के जरिये - 2500 किमी, 5000 किमी और 7500 किमी आप इन में से कोई एक चुन सकते है। अपने हिसाब से वो आप पे निर्भर है।  


आप  PolicyBazaar.com से इस कार  इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीद पायेगे। ये आसन तिन तरीको से आप इस कार  इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीद सकते है।


AXA Car Insurance कैसे करें ?


1. आप कोई भी एक स्लेब चुनना है अपने यूज के हिसाब से चुने। 

2. आप अपनी गाड़ी की ओडोमीटर की रीडिंग,और अपनी केवाईसी डिटेल्स देना है। और एक सहमति फॉर्म भरना होगा।

3. प्री-डिक्लेयर्ड स्लैब के मुताबिक ही प्रीमियम के आधार पर ओन डैमेज प्रीमियम की गणना होगी। 


Bharti AXA General Insurance  (भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस) कपनी का कहना है की इस पॉलिसी के तहत ग्राहक कवरेज पीरियड के बीच में भी अधिक किलोमीटर के स्लैब को चुन सकते हैं। 


Bharti AXA General Insurance  (भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस) कपनी का कहना है। की सैंडबॉक्स परियोजना के तहत (Pay As You Drive) मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी की बिक्री के लिए PolicyBazaar.com के साथ पार्टनरशिप को लेकर हम खुशी जाहिर की हैं। 


ये भी देखें :- अगर बच्चों को बैठाया टूवीलर पर तो लग सकता है। भारी जुरमाना देखे नये नियम


मोटर इंश्योरेंस कार मालिकों के लिए ये बहुत ही अच्छा और उचित प्रोडक्ट है, जहां वे अपनी कार के यूजेज के हिसाब से प्रीमियम का भुगतान कर सकेगे।


और भी आप को इस Bharti AXA General Insurance बेनिफिट देख ने को मिलेगे। आप सीधे इस वेबसाइट पे जाकर और भी जानकारी हासिल कर सकते है। 


इसमे आप को कार Insurance, बाइक Insurance और आप PolicyBazaar.com के जरिये भी जानकारी हासिल कर सकते है।  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.