What is Cryptocurrency: क्रिप्टोकरेंसी क्या है ? - In Hindi

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम धनराज राव हैं। आज हम क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) के बारे में जानेगे की आखिर ये क्रिप्टोकरेंसी क्या है? और इसका क्या स्तेमाल होता है? और कहाँ पर क्रिप्टोकरेंसी का स्तेमाल होती है। 

 

क्रिप्टोकरेंसी के बारे में आप को पूरी जानकारी इस आर्टिकल में मिल जाएगी आप को तो आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े।


What is Cryptocurrency: क्रिप्टोकरेंसी क्या है ? - In Hindi आज हम क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) के बारे में जानेगे की आखिर ये क्रिप्टोकरेंसी क्या है? और इसका क्या स्तेमाल होता है? और कहाँ पर क्रिप्टोकरेंसी का स्तेमाल होता है क्रिप्टोकरेंसी के बारे में आप को पूरी जानकारी इस आर्टिकल में मिल जाएगी आप को तो आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े।
 

क्रिप्टोक्यूरेंसी क्या है और यह कैसे काम करती है? (what is cryptocurrency and how does it work)


दोस्तों क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) एक डिजिटल करेंसी होती है जिसे एक वर्चुअल करेंसी भी कहते है और क्रिप्टोकरेंसी का उपयोग डिजिटल लेनदेन में किया जाता है जैसे किसी वस्तु या कोई इंटरनेशनल सेवाओ को  खरीदने या बेचने के लिए किया जाता है।

 

क्रिप्टोकरेंसी  विकेन्द्रीकृत (Decentralized) डिजिटल मनि होती है जो एक की ब्लॉकचेन पर आधारित होती है।

 

क्रिप्टोकरेंसी की विशेषताएं (Features of cryptocurrency)


Cryptocurrency ऑनलाइन डिजिटल मनि होती है। क्रिप्टोकरेंसी decentralization पर आधरित होती है इसका मतलब है की क्रिप्टोकरेंसी पर किसी एक व्यक्ति का  नियंत्रण नहीं किया जाता है Cryptocurrency ऑनलाइन (online) ही होती है

 

इस करेंसी का ऑनलाइन ही आदान प्रदान किया जा सकता है Cryptocurrency ऑनलाइन ही उपलब्ध होती है। इसमें पारदर्शिता (transparency) होती है इसमें अधिकांश कोड ओपन सोर्स होते है।

 

ब्लॉकचैन क्या है (What is Blockchain)


जैसा की हमने आप को बताया ब्लॉकचैन एक ऐसा डिजिटल लेजर है जिस में आप का डेटा सेव होता है और जिसमे आप का डेटा  सुरक्षित रहता है और ब्लॉकचैन के डेटा को कोई भी आसानी से हैक नहीं किया जा सकता है। ब्लॉकचैन कैसे काम करती है आप इस इमेज को देखकर समज जायेगे।

 

What is Cryptocurrency: क्रिप्टोकरेंसी क्या है ? - In Hindi आज हम क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) के बारे में जानेगे की आखिर ये क्रिप्टोकरेंसी क्या है? और इसका क्या स्तेमाल होता है? और कहाँ पर क्रिप्टोकरेंसी का स्तेमाल होता है क्रिप्टोकरेंसी के बारे में आप को पूरी जानकारी इस आर्टिकल में मिल जाएगी आप को तो आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े।
क्रिप्टोकरेंसी क्या है ? (What is Cryptocurrency)


Cryptocurrency  कैसे कार्य करती है? (How cryptocurrency works)


Cryptocurrency ब्लॉकचैन पर आधारित है तथा क्रिप्टोकरेंसी में होने वाले लेनदेन का डाटा (Data) ब्लॉक्स (Blocks)  में रखा जाता है तथा इनकी सिक्यूरिटी (Security) क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग (Cryptocurrency Mining) द्वारा की जाती है 

तथा वे व्यक्ति जो Cryptocurrency की Mining का कार्य करते है उन्हें मायनर (Miners)  भी कहा जाता है।

Cryptocurrency  के नुकसान (Disadvantages of Cryptocurrency)


 Cryptocurrency  का अभी तक कोई नुकसान नहीं मिला है लेकिन एक सबसे बड़ा नुकसान देखने को मिला है आप जिस क्रिप्‍टो एक्‍सचेंज के Wallet का प्रयोग कर रहे है यदि उसकी User ID, Password आदि खो जाता है।
 

तो आप को दुबारा लॉगिन करने में बहुत ही परेशानी हो जाती है और आप अपना पैसा अपनी बैंक खाते में ट्रांसफर नहीं कर सकते है और आप का पैसा डूब जाता है, और एक गलत ट्रांसक्शन के बाद आप उसे वापस रिकवर नहीं कर सकते है।


इस में भारी नुकसान भी हो सकता है। Cryptocurrency  में बहुत ही उतार चढ़ाव देखने को मिलता है शेयर मार्केट में। 

खरीदने के लिए सबसे अच्छी क्रिप्टोक्यूरेंसी क्या है (What is the best cryptocurrency to buy) 


1. सोलाना (Solana) - 2021की सबसे ज्यादा लोकप्रिये currency मानी जाती है।
2. लकी ब्लॉक (Lucky block) - 2022 में खरीदने के सबसे सस्ती और अच्छी Cryptocurrency है।    
3. बेसिक अटेंशन टोकन (Bat) 
4. येअर्ण फाइनेंश (yearn finish)
5. शीबा इनु (Shiba Inu) - 2021 की सबसे अच्छी और लोकप्रिय Cryptocurrency रही है।
 

ये भी पढ़े :-



बिटकॉइन क्या है (What is Bitcoin)


बिटकॉइन भी एक क्रिप्टोकरेंसी है इस क्रिप्टोकरेंसी की शुरुवात 2009 में एक किसी व्यक्ति के द्वारा की गई थी जिस का नाम सातोशी नाकामोटो (Satoshi Nakamoto) माना गया है बिटकॉइन का उपयोग वस्तु या सेवाओ को विक्रय या खरीद करने के लिए किया जा सकता है।
 

यह एक डिजिटल करेंसी है बिटकॉइन को बिटकॉइन एक्सचेंज के माध्यम से ख़रीदा या बेचा भी जा सकता है 

क्रिप्टोकरेंसी  को कैसे खरीदे ?


अगर आप क्रिप्टोकरेंसी खरीदना चाहते है तो आप इन सभी टॉप 5 क्रिप्टो करेंसी को आप wazirx, coindesk, coinbase, coin switch एप्लीकेशनो के माध्यम से आप खरीद सकते हैं इन एप्लीकेशन में आपको इंडियन रुपीस को अमेरिकन डॉलर में कन्वर्ट करना होता है उसके बाद ही आप इन सभी क्रिप्टो करेंसी को खरीद सकते हैं।


दोस्तों आप को ये जानकारी मिल गई की  What is Cryptocurrency: क्रिप्टोकरेंसी क्या है ? और कोई सवाल है  तो आप कॉमेंट में पूछ सकते है धन्यवाद। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.