Aadhaar card download कैसे करे? जान ले पूरा तरीका अपने मोबाईल से 2021

Aadhaar card download  कैसे करे? जान ले पूरा तरीका अपने मोबाईल से 2021.अपना आधर नम्बर डाले और केप्चा भरे और send OTP पर क्लिक कर दे। और एक OTP आयेगी आपके मोबाईल पर वो नंबर आप डालकर सबमिट कर दे। और अपना आधार Aadhar card download का ऑप्शन आयेगा। आप उस पर क्लीक करके Aadhar card download कर सकते है।

Aadhaar card download  कैसे करे?


दोस्तो Aadhaar card download आधार कार्ड डाउनलोड करना के बारे में जानेगे। और Aadhaar card में अपना एड्रेस बदलना और अपने Aadhaar card का उपडेट कैसे करे? आज हम आपको इसी के बारे में बतायेगे। 

आप अपने मोबाईल से से भी ये काम कर सकते है।Aadhaar card हर जगह काम आने वाला एक लीगल डोकोमेंट है। जो बैंक में और आपका id भी है जो आपके हर जगह काम आ सकता है।

Header 1Header 2
आर्टिकलआधार कार्ड मोबाइल से डाउनलोड कैसे करें ?
ऑफिसियल वेबसाइटwww.https://uidai.gov.in
contact & supporthelp@uidai.gov.in
हेल्प लाइन नंबरTool Free : 1947


Aadhaar card बनवाने आपको नजदीकी E मित्र ही जाना होगा। जहा आपको अपने डोकोमेंट जेसे की वोटर id और अपना राशन card ले जाना होगा। आप का फिंगर प्रिंट और आपकी फोटो जो की E मित्र में मिल जाएगी। और आप का आधर बन जायेगा। अपने पुरे परिवार का Aadhaar card बनवाना चाहिए।


  • अपने मोबाईल से  Aadhaar card download कैसे करे?


  • Go to official Website uidai 👉

Website Button


अपने मोबाईल ब्राउजर में जाके uidai टाइपिंग करे। और इंटर करे और जो पहला लिंक आयेगा उस पर आप क्लिक करे। तो आप इस वेब पेज पर आजयेगे। और में आप को ऊपर और निचे लिंक दे रहा हु। आप उस पर क्लिक करके भी डारेक्ट उस पेज पर पुहच जायेगे। 



और जाने के बाद अपना आधर नम्बर डाले और केप्चा भरे। और send OTP पर क्लिक कर दे। और एक OTP आयेगी आपके मोबाईल पर वो नंबर आप डालकर सबमिट कर दे। और अपना आधार Aadhaar card download का ऑप्शन आयेगा। आप उस पर क्लीक करके Aadhaar card download कर सकते है


अपने मोबाईल से  Aadhaar card Address name change



Aadhaar card Address name change करने के लिए? आपको किन किन डोकोमेंट की जरुरत पड़ेगी वो लिस्ट ऊपर फोटो में है इस पेज पर आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी जेसे की आप अपना नाम एक बार ही चेन्ज कर सकते है?और अपना एड्रेस आप चेन्ज कर सकते है


और अपनी जाती भी आप एक बार ही बदल सकते है?और अपनी जन्म तरीख भी एक बार ही चेन्ज कर सकते है? जिस के लिए आप Aadhaar card उपडेट पे जायेगे और इस लिंक पे क्लिक करके आप आप उस पेज पे जा सकते है।  


और आप इस पेज पर पहुच ने के बाद अपना Aadhaar card नंबर डाले। और केप्चा भरे और एक OTP आयेगा आपके मोबइल पर वो डालेगे। और सबमिट करेगे। तो आप एक दुसरे पेज में जायेगे। यहा आप को अपना एड्रेस नाम सही से डालना है।


और अपने डोकोमेंट स्केनिग कर के उपलोड करना है।और सबमिट करना है।आप को SMS आ जायेगा जिसमे आप को आधार की उपडेट मिल जाएगी।


PVC Aadhaar card कैसे मगवाये 


PVC Aadhaar card मंगवाये अपने घर पर ऑनलाइन 50 रूपये देकर आप अपने घर आजयेगा। स्पीड पोस्ट से ये card की सेफ्टी है। की ये पानी में खराब नही होगा। जेसे की ड्राइविंग लाइसेंस के जेसा होता है.


और अपना आधर नंबर डाल के सबमिट करके OTP डालेगे। और 50 रुपये का UPI या अपने बैंक से भी पेमेंट कर सकते है। पेमेंट होने बाद आपको 10 से 15 दिनों में आपके घर पर आ जायेगा। और इस पेज पर जाने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करे। 

👉यहा क्लिक करे 


ये भी देखें :- PAN आधार से लिंक नही है। तो अभी करे। नही तो लग सकता हैं। 10.000 का जुर्माना। पुरा प्रोसिस।

ये भी देखें :-  मोबाइल फोन से जन धन अकाउंट बेलेंस  कैसे चेक करें? 

आधार कार्ड देखे नाम से 2021

आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर

आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेक

आधार कार्ड डाउनलोड 2021

आधार कार्ड डाउनलोड करे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.