Blogger Blog Website में Robot. Txt File कैसे Add करें?

Blogger, Blog Website में Robot. Txt File कैसे Add करें? और Robot. Txt File क्या है दोस्तों आज ये article पढ़ने के बाद आप को ये समज में आ जायेगा की Robot Txt File Blog Website में क्यों जरूरी है और क्या काम करती है, आइये जानते है।


Blogger Blog Website में Robot. Txt File कैसे Add करें? और Robot. Txt File क्या है दोस्तों आज ये article पढ़ने के बाद आप को ये समज में आजायेगा की Robot Txt File Blog Website में क्यों जरूरी है और क्या काम करती है, आइये जानते है।

 Blogger, Blog, Website में Robot Txt File कैसे Add करें?

 

Robot. Txt File क्या है? 


Robot Txt File एक Text File होती है, एक Blog, Website में जो भी पोस्ट होती है उस पोस्ट या label आदि  को Google Search Engine वही index करता है।

 

Blog और  Website में Robot. Txt File एक Robot की ही तरह काम करता है,जैसे आप ने कोई नई Post Publish की है  तो Robots.txt File Search Engine को बताता है की आप ने आज आप ने नई पोस्ट Publish की है, 


और आप अपने Blog, Website में Tag, Category, Label को  Search Engine में Index नहीं करना या बताना चाहते है, तो आप Robots.txt में इनको Disallow कर सकते है, 

जिस से की Search Engine को पता चल जाता है की आप किस चीज़ को Index करना चाहते है और किस चीज को नहीं करना चाहते। अब जानते है Robots.txt File ब्लॉग और Website के लिए क्यों जरुरी होती है। 

 

Robots.txt File Blog/ Blogger/ Website के लिए क्यों जरूरी होता है.


Robots.txt File एक Blog Website के लिए बहुत जरुरी होती है। क्यों की जब Search Engine के Crawler को हमारी ब्लॉग या वेबसाइट को Crawl करता है जब वो  Robots.txt File को देखता है, 


यदि आप की Blog/ Blogger या वेबसाइट पे  Robots.txt File नहीं मिली तो  Google Search Console में Error आ जाता है और आप की Website या Blog, Rank नहीं होती है। अब आप समज गए होंगे Robots.txt File Blog Website के लिए क्यों जरूरी होता है।

 

Robots.txt File Blog/ Website पर कैसे Add करें ?


  • 1. Blog/ Blogger  Dashboard पर आना है
  • 2. Blog setting में जाए। 
  • 3. Custom robot.txt पर Click करें। 
  • 4. अब आपके सामने एक Box Open हो जाएगा।
  • 5. Robot Txt File निचे दिए गये Code Copy करें।



  • 6. Box में Copy किया हुआ Code Paste कर देना है,

 

NOTE:-

Code में https://technical-funda-dr.blogspot.com/ कि जगह अपने ब्लॉग कि URL जरूर लगा ले।


  • 7. अब आपको Save changes पर Click कर देना है।


Blogger/Blog Website में Robot. Txt File कैसे Add करें? और Robot. Txt File क्या है दोस्तों आज ये article पढ़ने के बाद आप को ये समज में आजायेगा की Robot Txt File Blog Website में क्यों जरूरी है और क्या काम करती है, आइये जानते है।

अब आपके Blog/Website में Robots.txt File Add हो चुकी है. और Enable Custom  Robots.txt को हमेसा On ही रखे।


 इसे भी पढ़े :-

ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें?

Blogger Images SEO Friendly Kasie Banaye?

Blogger Blog HTML Coding को Compress केसे करे?(Fast लोडिंग)

Blog me Meta Tag  Kaise ADD kare? 2021 SEO के लिये क्यों जरूरी है?


Conclusion:-

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको समझ मे आ गया होगा। जैसे- Robots.txt File क्या है, Robots.txt File Blog/ Blogger/ Website के लिए क्यों जरूरी होता है. और Robots.txt को Blogger में कैसे Add करते है। अगर फिर भी कोई चीज़ समझ में नही आई हो तो आप नीचे Comment में जरुर बता सकते है। Thangs. 


Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

मैं आप सभी के लिए अपनी वेबसाइट पर और भी महत्वपूर्ण पोस्ट डालता रहता हु। कृपया अपना समर्थन और प्यार दें।
हमारी साइट पर आने के लिए धन्यवाद टिप्पणी के लिए धन्यवाद ❤ Thanks for comment ❤