Blog me Meta Tag Kaise ADD kare? 2021 SEO के लिये क्यों जरूरी है?

Blog me Meta Tag Kaise ADD kare? और क्यों जरुरी है. meta Tag blog blogger के लिए meta tag SEO के लिये भी जरुरी (Important) होता है. आज में आप को इसी के बारे में बताने वाला हु. जो आप के blog को Google search engine robot को ये बताता हैं.

 

की आप का blog कोनसे topic से Related है. ये post पड़ने के बाद आप को ये समज में आ जायेगा की meta tag Description SEO के लिए क्यों जरूरी होता है.


Blog me Meta Tag Kaise ADD kare? और क्यों जरुरी है. meta Tag blog blogger के लिए meta tag SEO के लिये भी जरुरी (Important) होता है. आज में आप को इसी के बारे में बताने वाला हु. जो आप के blog को Google search engine robot को ये बताता हैं. की आप का blog कोनसे topic से Related है.


Blog me Meta Tag  Kaise ADD kare? 2022
 SEO के लिये क्यों जरूरी है?


Blog Meta Tag Description क्यों जरूरी है? Blog के लिये   

 
Blog me Meta tag description add करना SEO के लिये भी जरूरी है. जब blog हम एक blog बनाते है. और अपने blog में description डालते है जब हम एक post डालते हे. post किस चीज से किस topic से Related है.


ये हम Google search engine Robot को Meta tag से पता चल जाता है. की आप का blog कोनसे topic से Related post डालता है. क्योंकि  google आप के meta tag को ही Read करता है.



google को ये पता लगता है. की आप के blog कीस चीज के बारे में post डालता है इस चीज से आप के blog पर traffic आता है. जिस से आप का SEO भी अच्छा होता है. जिस से आप के blog को google fast page पे लाता है. और आप का blog भी अच्छा दीखता है. meta tag add करना जरूरी होता है.
 

Blog , Blogger Meta Tag Kya ha?


Meta Tag एक HTML code होता है. जो आप के blog के  website ki Title, आप की post और आप के blog website के keyword, blog कोनसे language में है. Country और blog का Author etc. keywords की जानकारी Google को बताने के लिये

ये एक meta tag code बनाना होता है. जिस से जब आप अपना blog का Title google में search करोगे तो आप को ऐसा दिखाई देगा.


Blog me Meta Tag Kaise ADD kare? और क्यों जरुरी है. meta Tag blog blogger के लिए meta tag SEO के लिये भी जरुरी (Important) होता है. आज में आप को इसी के बारे में बताने वाला हु. जो आप के blog को Google search engine robot को ये बताता हैं.



Blog me Meta Tag SEO के लिये  क्यों जरूरी है?


आप ने यदि अपने blog में meta tag add नही किया है. तो Google search engine को आप के blog website के बारे मे जनकारी नही मिल पायेगी. की आप के blog website का नाम क्या है? कोन इस website का Author है? आप कीस topic पर post डालते हो? आप का जो blog है वो कोनसे Country का है?
 


और आप की जो website blog है. वो कोनसे language में है? दोस्तों जब ये जानकारी Google search engine नही पता होगी तो वो आप के blog के SEO के लिए अच्छी नही है. इस लिये meta tag add करे. जो आप की website के SEO के लिये बहुत जरूरी होता है. जिस से आप की website अच्छे से rank करेगी.


Blog Me Meta Tag  Kaise ADD kare ?   


Meta tag blog blogger में add करने के लिये आप को meta tag generator tool की सहायता से generate करना होगा. उसके बाद अपने Blogger Template, Theme में Add किया जाता है. इस HTML code को आप अपने  Template, Theme में <head> के नीचे Pest करना होता है. जेसा इस फोटो में बताया गया है.



Blog me Meta Tag Kaise ADD kare? और क्यों जरुरी है. meta Tag blog blogger के लिए meta tag SEO के लिये भी जरुरी (Important) होता है. आज में आप को इसी के बारे में बताने वाला हु. जो आप के blog को Google search engine robot को ये बताता हैं. की आप का blog कोनसे topic से Related है.




आप इस website पे जाके meta tag generate कर सकते है. जिस का link निचे दिया गया है. आप इस website पे जाके भी आप जनरेट कर सकते है.


Website Link Button


1. Meta Tag HTML Code Copy Kare


आप ये Meta Tag HTML code को copy करके सबसे पहले अपने note pad में copy करे फिर आप इसे add करे आप keyword, language, Description, Country, Author add कर के फिर अपने blog Template, Theme में जाके HTML <head> के निचे पेस्ट करे. जेसा फोटो में बताया गया है.





2. Blog Me Meta Tag Add Kese Kare?


1. homepage URL :- की जगह पर अपना Blog का URL डाले.
2. Description :- यहाँ पर Blog के बारे में डालना है. maximum 160 शब्दों में.
3. Keyword की जगह अपने blog के keyword डालने है.
4. Blog जिस Topic पर है. जैसे  Make Money, blog, blogger, food, social media, seo Tips आदि
5. Author :- यहाँ पर आपका name डालना है.
6. Author Emails Address :- यहाँ आपका Email डालना है.
7. Language :- यहाँ language का name डालना है.
8. Country :- यहाँ Country(देश ) का name डालना है.

ये सब add करने के बाद आप इस meta tag code को blog Template, Theme जाके पेस्ट कर देना है.



दोस्तों अब आप को ये पता चल गया होगा की Blog me Meta Tag  Kaise ADD kare? और meta tag SEO के लिये क्यों जरूरी है. तो दोस्तों केसी लगी आप ये पोस्ट comment में बताये.और अपने दोस्तों को shear भी करे. ताकि जो नये blogger है उनके कुछ काम आये. धन्येवाद।



ये भी देखें :-

Blog Post Me HTML Code Box Kaise add kar सकते है? 2021

Blogger Blog Template के Footer Credit को Remove कैसे करे 2021

How do I add Google AdSense to my blog? in(Hindi) 

Blogger Blog HTML Coding को Compress केसे करे?

Blogger Images SEO Friendly Kasie Banaye

 Google AdSense revenue Increase 7 Tips

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.