Aadhaar Card में Address change/Update कैसे करे? Mobile से,

Aadhaar Card में अपना Address change/Update कैसे करते है? आधार कार्ड में एड्रेस कैसे चेंज करें? ऑनलाइन आप अपने Mobile से और वो भी बहुत आसान तरिके से बस 5 से 10 मिनट में कर सकते है। Mobile से तो आज आप को इसी के बारे में जानकारी देने वाला हु।

 

दोस्तो Aadhaar Card  Address change कर सकते है। और अपना नाम भी बदल सकते है। आप अपना नाम एक बार ही बदल सकते है। और address आप कभी भी Change/Update कर सकते है। Aadhar Card me name change karne ke liye documen उनकी लिस्ट निचे देखे   


Aadhaar Card में Address change/Update कैसे करे? Mobile से, जानिए पूरा आसान तरीका

Aadhaar Card में Address change/Update कैसे करे? 

Mobile से, जानिए पूरा आसान तरीका


Aadhaar Card  Address change करने के डॉक्यूमेंट List 

1. पासपोर्ट

2. बैंक स्टेटमेंट / पासबुक

3. डाकघर खाता विवरण / पासबुक

4. राशन कार्ड

5. वोटर आईडी

6. ड्राइविंग लाइसेंस

7. सरकारी फोटो पहचान पत्र/सेवा फोटो पहचान पत्र

पीएसयू द्वारा जारी

8. बिजली बिल (3 महीने से पुराना नहीं)

9. पानी का बिल (3 महीने से पुराना नहीं)

10. टेलीफोन लैंडलाइन बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं)

11. संपत्ति कर रसीद (1 वर्ष से अधिक पुरानी नहीं)

12. क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट (3 महीने से अधिक पुराना नहीं)

13. बीमा पॉलिसी

14. लेटरहेड पर बैंक से फोटो वाला हस्ताक्षरित पत्र

15. हस्ताक्षरित पत्र जिसमें पंजीकृत द्वारा जारी फोटो है

लेटरहेड पर कंपनी

16. मान्यता प्राप्त द्वारा जारी फोटो युक्त हस्ताक्षरित पत्र

लेटरहेड या फोटो आईडी पर शैक्षणिक संस्थान

मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी किया गया पता

17. नरेगा जॉब कार्ड

18. हथियार लाइसेंस

19. पेंशनर कार्ड

20. स्वतंत्रता सेनानी कार्ड


Aadhaar Card में Address change करने पर आप को इन डॉक्यूमेंट की आप को जरुरत पड़ेगी। आप के पास इन डॉक्यूमेंट में से कोई भी एक डॉक्यूमेंट होना चाहिये। जो आप को अपना एड्रेस प्रूफ अपलोड करना पड़ेगा। जानिए पूरा आसान तरीका। निचे दिये गये स्टेप फॉलो करे। आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कैसे करे?


Aadhaar Card में Address change/Update कैसे करे?

स्टेप फॉलो करे।

स्टैप 1 :- आधार में पता बदलने के लिए resident.uidai.gov.in पर जाएं और Aadhaar Update Section में दिए गए 'Request Aadhaar Validation Letter' पर क्लिक करें

स्टैप 2 :- इसके बाद सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (SSUP) ओपन हो जाएगा।

स्टैप 3 :- अपने 12 अंकों के आधार नंबर के जरिए लॉगिन करें।

स्टैप 4 :- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए एक लिंक मिलेगा।

स्टैप 5 :- OTP और captcha डालकर वेरिफाई करने।

स्टैप 6 :- अब SRN के जरिए लॉग इन करें। सबमिट होने के बाद आपको एक लेटर मिलेगा।

स्टैप 7 :- इसके बाद आपको दोबारा UIDAI की वेबसाइट पर जाकर 'Proceed to Update Address' पर क्लिक करना होगा। और Update Address via Secret Code का विकल्प चुनना होगा।

स्टैप 8 :- 'सीक्रेट कोड' दर्ज करने के बाद नए एड्रेस को चेक करके Submit पर क्लिक कर दें। अब स्क्रीन पर आने वाले 'अपडेट रिक्वेस्ट नंबर' (URN) को नोट करके रख लें।


Aadhaar Card में Address change/Update कैसे करे? Mobile से, जानिए पूरा आसान तरीका

ये भी देखे :-

Aadhar card download  कैसे करे?

 PAN आधार से लिंक नही है तो अभी करे। नही तो लग सकता हैं 10.000 का जुर्माना। पुरा प्रोसिस।

 Pan Card घर बैठे पेन कार्ड मंगवाये 106 रुपये में।

 Aadhar can also be made locally in your own language, 2021 ( in Hindi ) 

 Aadhar card new update News 2021 (Hindi)


Aadhar Card Mein Naam Kaise Badle? 

स्टेप फॉलो करे।

  • स्टैप 1 :- इसके लिए सबसे पहले uidai.gov.in वेबसाइट को ओपन कर लें।
  • स्टैप 2 :- होमपेज पर आपको सबसे पहले MY Aadhaar ऑप्शन नजर आएगा। यहां क्लिक कर दें।
  • स्टैप 3 :- अब Update Your Aadhaar सेक्शन में पहुंचे, यहां आपको Update your Demographics Data Online का ऑपशन दिखेगा जिसे क्लिक करें।
  • स्टैप 4 :- इसपर क्लिक करते ही आप UIDAI की सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट ssup।uidai।gov।in पर पहुंचेंगे।
  • स्टैप 5 :- आपको अब अपने 12 डिजिट आधार नंबर से लॉग-इन करने की जरूरत है। इसके बाद स्क्रीन पर दिए गए कैप्चे को भर दें और सेंड OTP पर क्लिक कर दें।
  • स्टैप 6 :- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
  • स्टैप 7 :- OTP डालने के बाद अगले स्टेप्स में आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको अपनी पर्सनल डीटेल्स, जैसे अपना पता, जन्म तिथि, नाम और लिंग सहित दूसरी कई और जानकारी भरनी होगी।
  • स्टैप 8 :- अब आपको उस सेक्शन को चुनने की आवश्‍यकता है, जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं। यानी अब आपके सामने नाम, जन्म तिथि, पता बदलें करने के ऑप्शन होंगे। यदि आप नाम बदलना चाहते हैं तो आप अपडेट नेम पर क्लिक कर दें।
  • स्टैप 9 :- नाम को अपडेट करने के लिए आपके पास एक आईडी प्रूफ होना जरूरी है। आईडी प्रूफ के तौर पर आप पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड अपलोड करने का काम करें।
  • स्टैप 10 :- सभी डीटेल भरने के बाद आपके नंबर पर एक वेरिफिकेशन ओटीपी पहुंच जाएगा और उसे आपको वेरीफाई करने की जरूरत होगी। इसके बाद सेव चेंज कर दें।

आप इन तरीको से आसानी से अपना आधार कार्ड में अपना Address change/ update कर सकते है। और अपना नाम भी अपडेट कर सकते है। जानकारी केसी लगी comment में बताये, और अपने दोस्तों को भी शेयर करे। 

    ❤ धन्यवाद ❤ 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.